दंतेवाड़ा:जिले में सड़कों का जाल बिछने लगा है. गांव वालों का सालों पहले देखा सड़क का सपना अब पूरा हो रहा है. कोरोना महामारी के बावजूद गांवों में सड़क निर्माण की रफ्तार बढ़ी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क बनने से गांवों का भी विकास हो रहा है.
जिले में शासन-प्रशासन और पुलिस जवानों की मदद से वनांचल क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला होने और दूरस्थ अंचल के गांवों में आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन की पूरी टीम जिसमें DRG, CRPF जवानों की मदद से सड़क निर्माण का काम पूरा किया गया. सड़क निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया जा रहा है. विभाग की टीम को वहां पहुंचने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. कभी नक्सलियों का डर तो कभी जंगली जानवर नदी-पहाड़ का खतरा रहा. लेकिन पूरी टीम अपने इरादों से नहीं हारी और सड़क निर्माण में लगी रही. PWD की टीम को जवानों की सुरक्षा मिले. इसकी बदौलत सड़क बनकर तैयारी हो गई. जिससे अब दूरस्थ गांव के लोग जिला मुख्यालय से जुड़ गए हैं.
जिस सड़क को नक्सलियों ने कर दिया था बर्बाद वो जवानों की सुरक्षा में फिर बनी, घर लौटने लगे ग्रामीण