छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत - दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा

गीदम-बारसूर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.

road accident in dantewada
गीदम बारसूर मार्ग में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 5 घायल

By

Published : Jan 7, 2020, 7:24 PM IST

दंतेवाड़ा :जिले के गीदम-बारसूर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को गीदम स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

हादसे में 6 लोगों की मौत.
बताया जा रहा है कि, कार में गीदम पंचायत के हौरनार गांव के रहने वाले 11 लोग सवार थे, जो सातधार से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बारसूर मार्ग पर राम मंदिर के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया.
गीदम बारसूर मार्ग में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 5 घायल

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा के एसपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से शवों को बाहर निकाला गया. वहीं हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घायलों में 2 की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details