छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में डोली के बाद उठी रिश्तेदारों की अर्थी, सड़क हादसे में 3 की मौत

मोकपाल-बड़ेगुडरा के बीच ट्रैक्टर गड्ढे में गिरने से (Road accident in Dantewada) 3 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हैं. ये सभी शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे. घायलों का इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल (Dantewada district hospital) में जारी है.

Road accident
रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jun 9, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 2:40 PM IST

दंतेवाड़ा:मोकपाल-बड़ेगुडरा के बीच ट्रैक्टर गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. रोड एक्सीडेंट (Road accident in Dantewada) में 3 लोगों की मौत हो गई है और 14 ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल (Dantewada district hospital) में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि ये सभी बड़ेगुडरा रिश्तेदार के यहां शादी में आए हुए थे. कार्यक्रम के बाद सभी अपने घर वापस रेगानार लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरा. हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई है.

दंतेवाड़ा में ट्रैक्टर गड्ढे में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई

कोंडागांव में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में डिप्टी कलेक्टर गंभीर रूप से घायल

घायलों का इलाज जारी, कुछ गंभीर

आनन-फानन में लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन लोगों को ज्यादा चोट लगी है, उनकी हालत गंभीर है. लोगों ने बताया कि ज्यादातर लोग रेगानार के ही रहने वाले हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

बिलासपुर में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

बिलासपुर में रफ्तार ने ली थी जान

बिलासपुर में सोमवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई थी. वहीं 5 छात्र घायल हो गए थे. सभी घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल में 12वीं की आंसर शीट जमा करने के बाद 7 छात्र पिकनिक मनाने के लिए औरापानी गए थे. वहां से लौटने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

Last Updated : Jun 9, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details