दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर में प्रशासनिक अधिकारी इन दिनों बौखलाए नक्सलियों के निशाने पर हैं. दंतेवाड़ा पुलिस ने हाल ही में एसडीएम दफ्तर की रेकी करने पहुंचे पांच लाख के इनामी नक्सली बुधरा की घेराबंदी की थी, लेकिन इनामी नक्सली रेकी करने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं उसके साथ देने आया टेटम गांव का सरपंच पुलिस के शिकंजे में फंस गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद कर किया गया निष्क्रिय
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि टेटम के सरपंच से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पूछताछ के बाद सरपंच को रिहा कर दिया गया है. इस घटना के बाद कलेक्टोरेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दफ्तर के भीतर जाने वालों की सुरक्षा जांच की जा रही है. कलेक्टोरेट परिसर में सुरक्षाकर्मी बढ़ा दिए गए हैं.
EXCLUSIVE: इस दिवाली महिला नक्सलियों को मिलेगा 'सेहत' का ये खास तोहफा