छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: राजस्व शिविर में 100 से ज्यादा आवेदनों का निराकरण - चितालंका और पोन्दुम में राजस्व शिविर

राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने दंतेवाड़ा में राजस्व शिविर लगाया. शिविर में 106 आवेदन मिले.कुछ आवेदनों का तुरंत निराकरण किया गया.

Breaking News

By

Published : Feb 18, 2021, 1:13 PM IST

दंतेवाड़ा:राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने चितालंका और पोंदुम में राजस्व शिविर लगाया. शिविर में कुल 106 आवेदन मिले. 44 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया.

दंतेवाड़ा में राजस्व शिविर

ग्राम चितालंका में आयोजित किए गए शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. यहां 106 आवेदन आए. 44 आवेदनों को तुरंत ही क्लियर किया गया. ग्राम पोंदुम में आयोजित शिविर में 109 आवेदन मिले. 58 प्रकरण का निराकरण किया गया.

राजस्व शिविर में कई प्रकरणों का निराकरण

दंतेवाड़ा में राजस्व शिविर

चितालंका में मिले आवेदन में फौती के 5, अविवादित नामांतरण 10, अविवादित बंटवारा 6, सीमाकंन के 10, निवास प्रमाण पत्र के 4, जाति प्रमाण पत्र के 3, बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 2 प्रकरणों का निराकरण किया गया. इसके साथ ही 2 किसानों की किसान किताब, 32 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 10 किसानों को लाभान्वित भी किया गया.

बालको की जनसुनवाई में उठा पर्यावरण सुधार और रोजगार का मुद्दा

पोंदुम में फौती के 10, अविवादित नामातंरण 18, बंटवारा 9, निवास प्रमाण पत्र 2, जाति प्रमाण पत्र 2, नकल बी 1 नक्शा खसरा 14, केसीसी19, राजीव गांधी किसान न्याय योजना 3, पीएम किसान सम्मान निधि से 22 किसानों को लाभान्वित किया गया.

शिविर में तहसीलदार यशोदा केतारप सहित कृषि विभाग व राजस्व अमला और क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details