छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों को लगा टीका - जावांगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

दंतेवाड़ा जिले में आम नागरिकों कोरोना टीका लगाया जा रहा है. फिलहाल 2 सेंटरों में आम नागरिकों को कोरोना का टीका लग रहा है. 45 से 60 साल के लोगों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और जावांगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लग रहा है.

retired-employees-and-pensioners-in-dantewada-vaccinated-with-corona-virus
दंतेवाड़ा में रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों को लगा टीका

By

Published : Mar 1, 2021, 7:56 PM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का दूसरा फेज शुरू हो चुका है. दंतेवाड़ा में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं. कोविड वैक्सीन का टीका 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाया जा रहा है. दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और जावांगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा है.

दंतेवाड़ा में रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों को लगा टीका

वैक्सीनेशन के लिए छत्तीसगढ़ तैयार, ऐसे हैं इंतजाम

60 साल से ऊपर वाले लोगों को लग रहा कोरोना का टीका

कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर राजेश ध्रुव ने बताया कि कोरोनाटीकाकरण के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. जिला अस्पताल और गीदम के जावांगा उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पहले रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों के लिए चयनित किया गया है. 45 से 60 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है.

कोरोना टीका : जानिए पीएम मोदी के बाद किन लोगों ने लगवाई वैक्सीन

टीका आम जनों के लिए अनिवार्य

डॉक्टर राजेश ध्रुव ने बताया कि यह टीका आम जनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. शासन-प्रशासन ने सरकारी जिला अस्पताल में टीका निशुल्क लगाया जा रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटलों में इसकी शुल्क निर्धारित की गई है. निजी अस्पतालों में 250 रुपये फीस तय की गई है. पंजीयन के लिए जिला मुख्यालय में जगह-जगह सेंटर खोले जा रहे हैं. ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीयन कराएं

डॉक्टरों ने बताया कि पंजीयन के माध्यम से आमजन अपने नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. निशुल्क कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं. पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज लिए जा रहे हैं.

अंदरूनी इलाकों में रहने लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
दंतेवाड़ा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 14 सेंटर बनाए जा रहे हैं. सीएससी हेल्थ वर्कर और पीएससी मिलाकर आने वाले समय में 25 सेंटर बनाए जाएंगे. डॉक्टर्स ने कहा कि जरूरत के हिसाब से ग्रामीण इलाकों में सेंटर के लिए चयन किया जाएगा. ताकि अंदरूनी इलाकों में रहने लोगों को कोरोना का टीका लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details