दंतेवाड़ा:प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले दंतेवाड़ा पहुंची. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अफसरों की समीक्षा बैठक ली. इसमें आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर 100 बिंदुओं पर समीक्षा की गई.
वोटर लिस्ट अपडेट रखने के दिए निर्देश:बैठक में मतदाताओं की संख्या, पिछले चुनाव में मतदाता प्रतिशत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही वोटर लिस्ट अपडेट रखने, बीएलओ की नियुक्ति, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का निर्धरण करने को कहा गया. मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाएं मसलन बिजली, पानी और शौचालय के साथ ही दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा गया.
नए मतदाताओं को जोड़ने पर दिया जोर:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदाता लिंगानुपात एफएलसी, ईवीएम वेयर हाउस, विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि के साथ ही 17 प्लस आयु के नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाने के भी निर्देश दिए. मतदान कार्मियों की डाटा एंट्री, पहुंचविहीन मतदान केंद्रों तक टीम ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत, नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण सहित पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं, दिव्यांगों और थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी अपडेट करने की भी बात कही.