छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली बैठक - विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली है. इसमें चुनावी तैयारियों को लेकर जिले के अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए. Assembly Election 2023

chhattisgarh assembly election
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

By

Published : May 24, 2023, 4:31 PM IST

दंतेवाड़ा:प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले दंतेवाड़ा पहुंची. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अफसरों की समीक्षा बैठक ली. इसमें आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर 100 बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

वोटर लिस्ट अपडेट रखने के दिए निर्देश:बैठक में मतदाताओं की संख्या, पिछले चुनाव में मतदाता प्रतिशत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही वोटर लिस्ट अपडेट रखने, बीएलओ की नियुक्ति, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का निर्धरण करने को कहा गया. मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाएं मसलन बिजली, पानी और शौचालय के साथ ही दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा गया.

नए मतदाताओं को जोड़ने पर दिया जोर:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदाता लिंगानुपात एफएलसी, ईवीएम वेयर हाउस, विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि के साथ ही 17 प्लस आयु के नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाने के भी निर्देश दिए. मतदान कार्मियों की डाटा एंट्री, पहुंचविहीन मतदान केंद्रों तक टीम ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत, नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण सहित पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं, दिव्यांगों और थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी अपडेट करने की भी बात कही.

यह भी पढ़ें:

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. Fire In Raipur: रायपुर में रॉयल स्ट्रक्चर फैक्ट्री में लगी आग, एक कर्मचारी की मौत
  3. Chhattisgarh Elections 2023: 40 फीसद महिलाओं को चुनाव में मिले टिकट- फूलो देवी नेताम


"जिले में 82 संवेदनशील, 157 अतिसंवेदनशील और 34 सामान्य मतदान केंद्र हैं. भौतिक सत्यापन के बाद सभी मतदान केंद्रों की जानकारी अपडेट करके फोटो सर्वर पर अपलोड कर दिए गए हैं."- विनीत नंदनवार, कलेक्टर

बैठक में ये रहे मौजूद: कलेक्टर विनीत नंदनवार के मुताबिक 17 प्लस आयु वर्ग के 1 हजार 623 युवा मतदाताओं का पंजीयन अलग कैंपों के माध्यम से किया जा चुका है. 925 दिव्यांगजनों का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है. अब तक 4 हजार 139 कर्मचारियों की एंट्री हो चुकी है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित जिले से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details