छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में स्थानीय बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, सीआरपीएफ बटालियन में 400 युवाओं की भर्ती निकली

Recruitment in CRPF in Dantewada दंतेवाड़ा में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है. यहां सीआरपीएफ बटालियन में 400 युवाओं की भर्ती निकाली गई है. दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ ने यह नई रणनीति अपनाई है.

Recruitment in CRPF in Dantewada
सीआरपीएफ बटालियन में 400 युवाओं की भर्ती निकली

By

Published : Sep 21, 2022, 6:31 PM IST

दंतेवाड़ा: आंतरिक एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मूल आदिवासी युवाओं को सुनहरा अवसर मिल रहा है. स्थानीय बोली के जानकार बस्तर के 400 युवकों की सीआरपीएफ बटालियन में भर्ती (Recruitment in CRPF in Dantewada) होगी. दंतेवाड़ा से 128, बीजापुर से 128, सुकमा से 144 युवकों की 10 अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों का विश्वास जीता: सीआरपीएफ ने नक्सल क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कई कैंप स्थापित किए हैं. इसका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है. दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थापित सीआरपीएफ कैंप की बदौलत नक्सली बैकफुट में हैं. सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों का विश्वास जीता है.

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, दो आईईडी बरामद

स्थानीय बेरोजगारों को मिलेगा फायदा:बस्तर में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने बस्तर बटालियन की भर्ती भी निकाली थी, जिसमें 400 से ज्यादा युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया. ये युवा बस्तर बटालियन में भर्ती किए गए हैं. इन युवाओं को देखकर अंदरूनी क्षेत्र के रहने वाले युवाओं ने भी सीआरपीएफ में भर्ती होने का निर्णय लिया. लिहाजा सीआरपीएफ अब स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती कर रही है. भर्ती प्रक्रिया के लिए सीआरपीएफ के अधिकारियों ने तैयारी भी कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details