छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada crime news शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गीदम से आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा की गीदम पुलिस ने रेप के आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. इस दौरान उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद शादी करने का झांसा दिया. आरोपी ने पीड़िता से कई बार संबंध बनाए.

Dantewada crime news
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

By

Published : Feb 6, 2023, 4:32 PM IST

दंतेवाड़ा : पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ गीदम थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की माने तो वो आरोपी के साथ मजदूरी का काम करती थी.इसी दौरान उसकी राजमिस्त्री से पहचान हुई. तभी आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर शादी की बात कही. पीड़िता आरोपी की बातों में आ गई. इस दौरान फरवरी 2017 से 21 जनवरी 2023 तक लगातार अलग-अलग जगहों में रखकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.इस दौरान पीड़िता ने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर शादी के लिए आरोपी इनकार करता रहा.

शादी का इंतजार करती रही युवती :इस दौरान कई बार पीड़िता ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा.लेकिन हर बार आरोपी ने शादी बाद में करने का झांसा दिया. लेकिन पिछले महीने आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वो पहले से ही शादीशुदा है इसलिए वो शादी नहीं कर सकता. पीड़िता ने इसके बाद इनकार करने पर आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट में दर्ज कराई . पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड से शादी का वादा करके मुकरा, दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार


24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी : थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में गीदम थाना स्टॉफ ने एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को 24 घंटे के भीतर गुमड़ा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाई में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा, उप निरीक्षक सुभाष पवार, उप निरीक्षक उर्मिला साहू और प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कश्यप, चेतन नागेश की मुख्य भूमिका रही. जिनके त्वरित कार्यवाई करने के फलस्वरूप आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details