छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: आरोप और प्रत्यारोप की सरकार है कांग्रेस : रमन सिंह - चुनाव प्रचार के लिए रमन सिंह पहुंचे दंतेवाड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बुधवार चुनाव प्रचार के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को वोट देकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

रमन सिंह

By

Published : Sep 18, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 3:47 PM IST

दंतेवाड़ा: उपचुनाव में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बुधवार चुनाव प्रचार के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे और पत्रकार वार्ता में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य थे सब ठप हो चुके हैं. कांग्रेस की सरकार केवल घोषणा करने की सरकार बन कर रह गई है.

आरोप और प्रत्यारोप की सरकार है कांग्रेस : रमन सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को वोट देकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. बस्तर की जनता पश्चाताप कर रही है. इस दिन भी अवसर मिलेगा. इन सबको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप की सरकार है.

किरंदुल में करेंगे रोड शो

मंतूराम टेपकांड मामले में तंज कसते हुए कहा कि धारा 164 तो भूपेश के घर की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के कहने पर एसआईटी का गठन किया जाता है. जनता समझ चुकी है, जल्द ही उन्हें जबाब मिलेगा. बता दें कि रमन सिंह को बचेली में सभा और किरंदुल में रोड शो करना है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details