छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हम नहीं करते शहादत पर सियासत, नक्सलियों को बघेल सरकार की शह: रमन - दंतेवाड़ा

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही बघेल सरकार पर नक्सलियों को शह देने का आरोप लगाया है.

रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Sep 4, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 10:38 PM IST

दंतेवाड़ा: उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने दूसरे सेट का नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद रहे. रमन सिंह ने कांग्रेस पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन का वक्त तीन बार बदला गया है.

रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • पूर्व सीएम रमन सिंह ने का कि इस बारे में केंद्र और चुनाव आयोग को शिकायत की जाएगी. कानून का खुला उल्लंघन हो रहा है.
  • कलेक्टर पर पूर्व सीएम ने आरोप लगाया है कि रिश्तेदारी निभा रहे हैं. चश्मा कलेक्टर को बदल देना चाहिए.
  • रमन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में विकास थम चुका है. सिर्फ और सिर्फ सत्ता के नशे में मदहोश है सरकार.
  • रमन ने कहा कि उनकी सरकार ने रोजगार दिया था. वीपीओ कॉल सेंटर बंद कर दिया गया.
  • रमन ने बघेल सरकार पर नक्सलियों को शह देने का आरोप लगाया है.

शहादत पर कांग्रेस सियासत करती है: रमन
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, 'शहादत पर राजनीति बीजेपी कभी नहीं करती और न ही कभी करेगी. ये फितरत तो कांग्रेस की है. शहादत को भी तराजू में तौलते हैं. जवान हो या आम आदमी शहादत पर सम्मान का ही दृष्टकोण होना चाहिए. ये सरकार तो शहादत को सियासत बनाती है.'

Last Updated : Sep 4, 2019, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details