छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सली पीएलजीए सप्ताह का बड़ा असर, वाल्टेयर रेल सेवा बाधित - वाल्टेयर रेलमंडल

Naxalite PLGA Week In Dantewada दंतेवाड़ा में पीएलजीए सप्ताह के दौरान रेलवे ट्रेनों का परिचालन बंद करेगा.रेलवे ने भांसी स्टेशन के पास हुई नक्सली वारदात के बाद ये फैसला किया है. रेलवे के इस निर्णय से दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच रेल सेवा बाधित रहेगी. Railway Service Disrupted

Naxalite PLGA Week In Dantewada
वाल्टेयर रेल सेवा बाधित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2023, 2:00 PM IST

दंतेवाड़ा :वाल्टेयर रेलमंडल ने नक्सलियों की पीएलजीए सप्ताह के दौरान दंतेवाड़ा से किरंदुल रेल नहीं चलाने का फैसला किया है.आपको बता दें कि नक्सलियों ने हाल ही में भांसी स्टेशन के पास 14 वाहनों में आगजनी की थी.जिसके बाद रेलवे ने ट्रेनों को ना चलाने का फैसला लिया है.आपको बता दें कि नक्सली 2 से 8 दिसंबर के बीच पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं.इसी वजह से रेलवे ने दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 42 किलोमीटर तक यात्री ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला किया है.


वाल्टेयर रेलमंडल ने जारी किए निर्देश :वाल्टेयर रेलमंडल से जारी निर्देश में 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा में स्थगित कर वहीं से विशाखापत्तनम के बीच चलाने के लिए कहा गया है. इस दौरान दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच यात्री रेल सेवा बंद रहेगी. समीक्षा के बाद 04 दिसंबर से दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच यात्री रेल सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा.इस बीच यदि रेलवे को सुरक्षा को लेकर थोड़ा भी अंदेशा रहा तो वो यात्री ट्रेनों को चलाने में थोड़ा समय ले सकता है.फिलहाल ट्रेनों को 3 दिसंबर तक रोकने का फैसला किया गया है.

कब हुई थी नक्सली वारदात :आपको बता दें कि चार दिन पहले भांसी स्टेशन के पास 40 से 50 हथियारबंद लोग पहुंचे थे. यहां एक प्रा्इवेट कंपनी निर्माण कार्य कर रही थी.इसी दौरान इन लोगों ने वाहनों और मशीनों को निशाना बनाया. करीब 14 वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया.आगजनी में ट्रक,अर्थ मूविंग के साथ पोकलेन मशीनों में आग लगाई गई थी.जिन मशीनों में आग लगाई गई थी वो दंतेवाड़ा और बचेली के बीच सड़क निर्माण का काम कर रही थी.जिसमें पानी का टैंकर भी था. घटना के बाद भांसी स्टेशन हाउस अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी.टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद इसे नक्सली घटना बताया था.साथ ही साथ जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

कबीरधाम जिले में नक्सली फिर सक्रिय, पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए फेंके पर्चे
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की खौफनाक साजिश, चुनाव के बाद नक्सल वारदात में आई तेजी, बस्तर में बढ़ा माओवादी उत्पात का ग्राफ
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details