दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष अशोक नाग के नेतृत्व में शनिवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के सूर्या गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार काली पट्टी बांधकर जिले के चारों विकासखंड के सहायक शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सहायक शिक्षकों ने कहा कि 'शासन ने वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति और बहुप्रतीक्षित मांगों पर किसी प्रकार से सकारात्मक कदम न उठाते हुए शिक्षकों के साथ छल किया है. जिससे सहायक शिक्षकों में निराशा है.