छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सहायक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, विधानसभा घेरने की तैयारी - दंतेवाड़ा जिला

दंतेवाड़ा में सहायक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शासन का विरोध किया है. शिक्षकों ने 16 मार्च को विधानसभा घेराव की बात कही है.

protest of teachers in dantewada
शिक्षको का प्रदर्शन

By

Published : Mar 7, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:47 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष अशोक नाग के नेतृत्व में शनिवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के सूर्या गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार काली पट्टी बांधकर जिले के चारों विकासखंड के सहायक शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

विधानसभा घेरने की तैयारी

सहायक शिक्षकों ने कहा कि 'शासन ने वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति और बहुप्रतीक्षित मांगों पर किसी प्रकार से सकारात्मक कदम न उठाते हुए शिक्षकों के साथ छल किया है. जिससे सहायक शिक्षकों में निराशा है.

विधानसभा घेराव की तैयारी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 22 साल से एक ही पद पर कार्यरत सहायक शिक्षकों के साथ पिछली सरकार की तरह यह सरकार भी सौतेला व्यवहार कर रही है. इसी कड़ी में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर सहायक शिक्षकों ने 16 मार्च को विधानसभा घेराव करने पर सहमति जताई है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details