दंतेवाड़ा : फिजूलखर्ची रोकने प्रशासन की पहल, हटाई जाएंगी विभागों में लगी प्राइवेट गाड़ियां - dantewada
दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन ने फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए नई पहल की है. विभागों में लगे प्राइवेट वाहनों को जिला प्रशासन ने हटाने का निर्णय लिया है. प्रशासन के इस फैसले से प्राइवेट वाहनों पर खर्च हो रहे लाखों रुपए की बचत होगी.
![दंतेवाड़ा : फिजूलखर्ची रोकने प्रशासन की पहल, हटाई जाएंगी विभागों में लगी प्राइवेट गाड़ियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2533429-458-eef8fc17-6c2c-4761-b884-5ba68708f777.jpg)
गाड़ियां
बताया जा रहा है कि इन इन गाड़ियों के ऊपर महीने में लाखों रुपए खर्च होते थे. अभी फिलहाल 4 गाड़ियों को ही हटाया गया है आगे भी कई विभागों में लगी प्राइवेट गाड़ियों को हटाया जाएगा.
वीडियो