छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada : जिला अस्पताल से कैदी फरार, पत्नी की हत्या का आरोपी है फरार कैदी ! - एसपी सिद्धार्थ तिवारी

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से कैदी के फरार होने की जानकारी मिली है. कैदी पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहा था.जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

Dantewada district hospital
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से कैदी चकमा देकर फरार

By

Published : Apr 14, 2023, 4:31 PM IST

दंतेवाड़ा :जिला अस्पताल में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक कैदी अपना इलाज करवा रहा था. इस दौरान कैदी के पैरों को जंजीरों से जकड़ा गया था. गुरुवार को कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.लेकिन रात होने के कारण कैदी को अस्पताल के वॉर्ड में शिफ्ट किया गया. इस दौरान सुबह कैदी पानी पीने के लिए वार्ड से बाहर आया और भाग गया.


कैसे भागा कैदी :जिला अस्पताल में जहां कैदियों को रखा जाता है. वहां पर तैनात जवानों का कहना है कि '' रोजाना हेल्थ चेकिंग के लिए कई कैदियों को जिला अस्पताल लाया जाता है .उपचार के बाद सुरक्षित जेल पहुंचाया जाता है. इसे भी पहले भी इस कैदी को भांसी थाना क्षेत्र से उपचार के लिए लाया गया था. रात होने के कारण कैदी को जिला अस्पताल बैरक में रखा गया था.इसी दौरान अगली सुबह कैदी पानी पीने के लिए बैरक से निकला.लेकिन वापस नहीं लौटा.'' इसके पहले भी कई कैदी इसी प्रकार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हुए हैं.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप :कैदी भागने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही आसपास के एरिया को पुलिस जवानों सर्च कराया गया. सुबह जितने भी आने जाने वाली गाड़ियां थीं उन्हें पुलिस ने चेक किया. फिर भी कैदी पुलिस की गिरफ्त से बाहर निकल गया. जिसकी खोज, अब भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-जिला उपभोक्ता फोरम में नहीं हुई नियुक्तियां, लोग हो रहे परेशान


कौन है भागा कैदी :आरोपी का नाम मुरली नायक है. उसकी उम्र 26 साल है.जो दंतेवाड़ा के भांसी का रहने वाला है.आरोपी पर पत्नी की हत्या का आरोप है.जिसकी सजा वो काट रहा है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि ''इस मामले को लेकर जांच टीम गठित की गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details