दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ में आयोजित 12वीं की बोर्ड की परीक्षा (12th board exam in Chhattisgarh) को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 1 जून से होने वाली 12वीं की परीक्षा के लिए जिले में 28 परीक्षा केन्द्र (Examination Center) बनाए गए हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 'एग्जाम फ्रॉम होम' (Exam from home) पैटर्न पर ली जा रही है. कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन कराते हुए छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य जरूरी नियमों का पालन करना होगा. 28 केंद्रों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटे जाने के लिए प्रशासन (Administration) ने सभी सेंटरों में शिक्षकों की एक टीम बनाई है. जो विद्यार्थियों को उनके नजदीकी सेंटर में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएंगे. विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए प्रशनों को हल कर 1 सप्ताह के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.
1 जून से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा
इस दौरान विद्यार्थियों को प्रशासन के बनाए गए नजदीकी सेंटरों पर पहुंचकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को लेकर घर पर ही रहकर हल करने की छूट दी गई है. परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका एक सप्ताह के अंदर जमा कर सकते हैं. जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर 1 जून से होने वाली 12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.