छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : डामर प्लांट के जहरीले धुंए से ग्रामीण परेशान, कलेक्टर ने दिया जांच का भरोसा - डामर प्लांट

दंतेवाड़ा : कारली ग्राम पंचायत के ग्रामीण डामर प्लांट से होने वाले प्रदूषण से परेशान हैं. प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुंए से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर तो पड़ ही रहा है इसके साथ ही उनके खेतों में भी डस्ट और गिट्टी के छोटे कण गिरने से फसल खराब होने का खतरा बना रहता है.

डामर प्लांट से होने वाले प्रदूषण

By

Published : Mar 7, 2019, 1:38 PM IST

सड़क निर्माण के लिए करीब 5 से 6 सालों से ग्राम कारली में मुख्य मार्ग पर संचालित डामर और क्रशर प्लांट की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं. प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुंए से यहां के ग्रामीणों की आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

जहरीले धुंए से स्वास्थ्य पर हो रहा असर
खेतों में भी गिट्टी के छोटे-छोटे कण खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे खेती करने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ये प्लांट मुख्य मार्ग पर संचालित है, जहां आवासीय विद्यालय भी मौजूद है. ऐसे में प्लांट से निकलने वाले धुंए का असर आवास में पढ़ने वाली छात्राओं पर भी पड़ रहा है.

कलेक्टर ने दिए जांच करवाने के निर्देश
इस संबंध में कलेक्टर तोपेश्वर वर्मा का कहना है कि, 'उन्हें मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली है, जांच करवाएंगे और अगर इससे निकलने वाले धुंए से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा होगा तो बंद करने की कार्रवाई की जाएगी या चिमनी की ऊंचाई बढ़वाने के निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details