दंतेवाड़ा: डीआरजी और एसटीएफ पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से नक्सल ऑपरेशन चलाया. नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर मौजूद हुर्रेपाल और बेचापाल में घात लगाए नक्लिसयों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक नक्सली के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया.
मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ हुई नक्सली मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली घायल हो गया. नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
1 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
रायपुर: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को मिला रोजगार, खिले चेहरे
पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए घटनास्थल पर ही घायल नक्सली का प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. नक्सली की पहचान बामन मुचाकी, हुर्रेपाल जनमिलिशिया कमांडर के रूप में की गई है. जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बीजापुर और दंतेवाड़ा के पुलिस थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल घायल नक्सली का उपचार जारी है.