दंतेवाड़ा:आजादी की 75वीं वर्षगांठ परनक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर छ्त्तीसगढ़ पुलिस की 195 बटालियन ने ग्रामीणों के साथ तिरंगा फहराया है. इस दौरान ग्रामीणों और बच्चों ने इंद्रावती पुल पर भारत माता के जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.
दरअसल, इंद्रावती नदी पर इस पुल के निर्माण में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान है. इस पुल को बनाने के लिए और इसको रिपेयर करने के लिए इलाके के एक गांव के सरपंच ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी. जिसके बाद नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद भी गांव वालों ने पुल के निर्माण के लिए पुलिस प्रशासन से लगातार गुहार लगाई.