छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा की इंद्रावती नदी पर पुलिस जवानों ने ग्रामीणों के साथ फहराया तिरंगा - Tricolor hoisted on the bridge being built on the river Indravati

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर छ्त्तीसगढ़ पुलिस की 195 बटालियन ने ग्रामीणों के साथ तिरंगा फहराया है. इस दौरान ग्रामीणों और बच्चों ने इंद्रावती पुल पर भारत माता के जिंदाबाद के नारे लगाए .

दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी पर फहराया तिरंगा
दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी पर फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 10:36 PM IST

दंतेवाड़ा:आजादी की 75वीं वर्षगांठ परनक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर छ्त्तीसगढ़ पुलिस की 195 बटालियन ने ग्रामीणों के साथ तिरंगा फहराया है. इस दौरान ग्रामीणों और बच्चों ने इंद्रावती पुल पर भारत माता के जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.

दरअसल, इंद्रावती नदी पर इस पुल के निर्माण में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान है. इस पुल को बनाने के लिए और इसको रिपेयर करने के लिए इलाके के एक गांव के सरपंच ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी. जिसके बाद नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद भी गांव वालों ने पुल के निर्माण के लिए पुलिस प्रशासन से लगातार गुहार लगाई.

नक्सल प्रभावित बीजापुर के 15 गांवों में 16 साल बाद खुले स्कूल, फहराया गया तिरंगा

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जिस पुल के लिए उनके सरपंच ने अपनी शहादत दी. उसे जल्द बनाया जाए. इसके बाद अब पुल का काम लगभग कंप्लीट हो चुका है. कुछ ही महीनों में जिला प्रशासन और पुलिस बल द्वारा इसे कंप्लीट कर लिया जाएगा. इस पुल के कंप्लीट होने से इंद्रावती नदी के उस पार के गांव के 1000 से ज्यादा ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा.

Last Updated : Aug 15, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details