छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर - SP Siddharth Tiwari

Naxalite killed in Dantewada: दंतेवाड़ा के कटेकल्याण क्षेत्र के जबरमेटा के जंगल में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया है.

police naxalite encounter in dantewada
दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सल मुठभेड़

By

Published : Jul 26, 2022, 10:31 AM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार रात हुए मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ की पुष्टि एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है. जंगल में ऑपरेशन अभी भी जारी है. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित बताए गए हैं. (police naxalite encounter in dantewada)

दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली मारा गया: दंतेवाड़ा के कटेकल्याण इलाके में सोमवार रात पुलिस नक्सली मुठभेड़ शुरू हो गई. जो जारी है. इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली की शिनाख्त कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर बुधराम मरकाम के रूप में हुई है. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वो शामिल था. एसपी सिद्धार्थ तिवारी (SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि मुठभेड़ जबरामेटा के जंगलों में हुई है. सभी जवान सुरक्षित हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. (Police Naxalite encounter in Katekalyan of Dantewada)

सुकमा में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़, मारा गया एक नक्सली: एसपी सुकमा

शुक्रवार को सुकमा में हुई थी मुठभेड़: इससे पहले सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर के जंगलों में शुक्रवार शाम मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. कई नक्सली घायल भी हुए हैं. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था. (Naxalite killed in encounter in Sukma )

मुलेर के जंगलों में मुठभेड़:फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ेसेट्टी कैंप के डीआरजी जवान और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम मुलेर के जंगलों में सर्चिंग पर गई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details