दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कटेकल्याण में हुई. यह मुठभेड़ अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लगा है. नक्सलियों की मीटिंग हो रही है और गांव वालों से वसूली की जा रही है. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर पहुंची. इस मुठभेड़ में डीआरजी महिला कमांडो की टीम भी थी. जिन्होंने मुठभेड़ में हिस्सा लिया और तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया.
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्सली भी मारा गया