छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद - दंतेवाड़ा में मुठभेड़

सर्चिंग के लिए निकले जवनों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़ भाग खड़े हुए हैं. जवानों को नक्सलियों के कैंप से भारी मात्री में विस्फोटक और उनके दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है.

naxal weapons
नक्सल सामग्री

By

Published : Oct 21, 2020, 4:57 PM IST

दंतेवाड़ा:अरनपुर थाना क्षेत्र के गोमुडी गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़ भाग खड़े हुए. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के कैंप से भारी मात्री में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. SP अभिषेक पल्लव ने की घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक DRG, CAF, CRPF, कोबरा और जिला बल की संयुक्त टीम एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को घटनास्थल से तीर-धनुष, टिफिन बम, कारतूस, दवाई और नक्सलियों के वर्दी मिले हैं.

पढ़ें: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की हुई पहचान, एरिया जनताना सरकार का था अध्यक्ष

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर को बीजापुर के कोरसागुड़ा और आऊटपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली की पहचान विकेश हेमला के रूप में हुई है. जो बीजापुर के एरिया जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में काम किया करता था. इसके अलावा 2-3 अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां

  • 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली में जवानों ने किया 5 नक्सलियों को ढेर
  • 14 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, कई हथियार बरामद
  • 1 अक्टूबर को बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
  • 28 सितंबर को बीजापुर के गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
  • 20 सितंबर को कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलों ने लगाए 5 आईईडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details