दंतेवाड़ा:नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान अब नक्सलियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से भी मदद मांग रहे हैं. इसके लिए जवानों ने पालनार की सड़कों पर NIA के वांटेड नक्सलियों के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में नक्सलियों की फोटो के साथ उसके बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की बात कही गई है. जवानों की ओर से लगाये गए पोस्टर में जानकारी देने वालों को गोपनीय रखने की भी बात कही गई है.
दंतेवाड़ा: झीरम कांड में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए जवानों का पोस्टर 'वार' - दंतेवाड़ा न्यूज अपडेट
दंतेवाड़ा में नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस सड़कों के किनारे बैनर-पोस्टर लगा रही है. पोस्टर के जरिए पुलिस गांव वालों के सहारे नक्सलियों को पकड़ने में मदद मांग रही है.
झीरम घाटी में नक्सलियों के खिलाप लगे पोस्टर
पुलिस झीरम घाटी कांड में शामिल नक्सलियों को पकड़ा चाह रही है. इसके लिए पुलिस जगह-जगह नक्सलियों के फोटो वाले बैनर-पोस्टर लगा रही है.
ASI रामनरेश लहरे ने बताया कि नक्सलियों को समर्पण करने के लिए भी पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा आम लोग जो नक्सलियों के बारे में जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा. रामनरेश ने बताया कि नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को 7 लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा. पुलिस का मानना है कि नक्सलियों को इन इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर ही पकड़ा जा सकता है.