दंतेवाड़ा:पातररास में एक दंपति की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आज एक दंपति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. आरोपी ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है. दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक दैनिक मजदूरी करके यह दंपति अपना जीवन व्यतीत करते थे. लेकिन देर रात अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से दंपति पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई.
लोहे की रॉड से दंपति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - शव को पोस्टमार्टम के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भेज दिया
दंतेवाड़ा में अज्ञात लोगों ने रॉड से हमला कर एक दंपति की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से रॉड बरामद कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
![लोहे की रॉड से दंपति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस murder of a couple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6635043-thumbnail-3x2-img.jpg)
दंपति की दर्दनाक हत्या
दंपति की दर्दनाक हत्या
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने लोहे की रॉड को बरामद कर लिया है, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं. मृत व्यक्ति का नाम राजू बताया जा रहा है. वह घटना के दौरान अपने घर में सो रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भेज दिया है. वहीं आरोपी की तलाश जारी है.
Last Updated : Apr 2, 2020, 9:08 PM IST