दंतेवाड़ा : जहां एक ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉक डाउन कर रखा है और लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर नक्सली अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सलियों ने गुमियापाल गांव के एक ग्रामीण पोदीया कुंजाम को पुलिस का मुखबिर बताते हुए, उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
पुलिस ने की ग्रामीणों की मदद लॉकडाउन के दरमियान किरंदुल पुलिस ने मानवता दिखाते हुए पिटाई से घायल ग्रामीण को गांव से हॉस्पिटल पहुंचाया और खाने-पीने की व्यवस्था की. किरंदुल के प्रोजेक्ट हॉस्पिटल में ग्रामीण का इलाज जारी है.
ग्रामीण के साथ मारपीट
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘नक्सलियों ने बड़ी साजिश रची थी. ताकि पुलिस आए और हमला किया जा सके. पुलिस के लिए एम्बुश लगाने की सूचना मिली थी पेरपा से लेकर हिरोली तक बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही. बड़े नक्सली गणेश उइके ,देवा भी मौजूद हैं'.
घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली
नक्सली टीसीओसी में किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से इकट्ठा हैं. मारपीट की खबर मिलते ही, ग्रामीणों के माध्यम से पीड़ित को किरंदुल लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जवानों को सर्चिंग पर रवाना करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि नक्सली कमलेश ने ग्रामीण से मारपीट की है.