दंतेवाड़ा: बचेली बैलाडीला लौह नगरी में पुलिस और नगरीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया है. पूरे नगर में फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण से बचाव और नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई है. बचेली बैलाडीला लौह नगरी में बुधवार से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग और नगरीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
कोरोना अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय का कोरोना से ही हुआ निधन
कोरोना से बचाव और नियमों के पालन की अपील
दंतेवाड़ा बचेली नगर में 28 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. पूरे नगर में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस फ्लैग मार्च में नगर के पुलिस बल और नगरीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. फ्लैग मार्च एनएमडीसी मुख्य द्वार से होते हुए पुराना बाजार, लेबर हार्ट से राजीव गांधी चौक मुख्य बाजार से गुजरते हुए हनुमान मंदिर चौक पर समाप्त हुआ. पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है.