दंतेवाड़ा: शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में राज्य से बाहर पलायन करते मजदूरों की एक टुकड़ी को पुलिस विभाग ने पकड़ा है. पूरा मामला किलेपाल नम्बर 3 के पेद्दा पारा का है. यहां 12 महिलाओं और दो पुरुषों का एक दल मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्र प्रदेश जा रहा था. तभी नगर के कुछ लोगों की नजर इन मजदूरों पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दंतेवाड़ा से आंध्र प्रदेश पलायन करते हैं मजदूर
पुलिस विभाग की टीम ने इस दल को शहर के बस स्टैंड में पकड़ा. फिलहाल, सभी मजदूरों को बस स्टैंड में बने पुलिस चौकी में बिठाया गया है. इसकी सूचना श्रम विभाग की टीम को दी गई है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में मजदूरों के पलायन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.