छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चोरी का मामला

दंतेवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से सोने के गहने बरामद किए हैं.

Police arrested two people for theft
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 10, 2021, 10:46 PM IST

दंतेवाड़ा:किरंदुल क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा थाना प्रभारी को हिदायत दी गई थी. जिसका असर दिखने लगा है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 9 जनवरी को राजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में बेडरूम के श्रृंगार टेबल में रखे सोने का सिक्का, कंगन, समेत लाखों का सामान चोरी हो गई है.

गिरफ्तार आरोपी

ड्राइवर के घर दी दबिश

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और संदेह के आधार पर राजेंद्र कुमार के ड्राइवर सावन कुमार घसिया के घर में दबिश देकर पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने कहा कि चोरी का सामान उसने किरंदुल में किसी चलते फिरते व्यक्ति जिसका नाम पता नहीं जानता है उसे बेचा है.

पढ़ें:मकान दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी

आरोपी से गहने बरामद

आरोपी के पास से कुछ गहने बरामद हुए हैं. जिसे आरोपी के साथ कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details