छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 1 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, DRG और CRPF के जवानों की कार्रवाई - naxali in dantewada

दंंतेवाड़ा में DRG और CRPF के जवानों ने अरनपुर के बंडीपारा इलाके से एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था.

police-arrested-one-female-naxali-in-dantewada
बंडीपारा से महिला नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 4:05 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सली शहीदी सप्ताह के बीच पुलिस को एक और सफलता मिली है. सुरक्षा बल की टीम ने एक लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक महिला नक्सली को अरनपुर के बंडीपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

बंडीपारा से महिला नक्सली गिरफ्तार

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. इसी बीच पुलिस के जवानों को मुखबिरों से अरनपुर के बंडीपारा में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद DRG और CRPF की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था.

शहीदी सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, विकास कार्यों का विरोध

महिला नक्सली कई वारदातों में थी शामिल

एसपी ने बताया कि जंगल में जवानों को देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले, लेकिन घेराबंदी कर जवानों ने एक महिला नक्सली लक्ष्मी उर्फ कोसी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली ने जन अदालत लगाकर हत्या करना, लूटपाट, पुलिस की रेकी, सड़क काटना, नक्सलियों का प्रचार-प्रसार करना, संगठन के बड़े कैडरों के लिए सामग्री इक्कट्ठा करने का काम कर रही थी.

महिला नक्सली को भेजा गया जेल

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार महिला नक्सली को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद महिला नक्सली को जेल भेज दिया गया है.

दंतेवाड़ा इलाके में 'शहीदी सप्ताह' मना रहे नक्सली

बता दें कि दंतेवाड़ा इलाके में इन दिनों नक्सली 'शहीदी सप्ताह' मना रहे हैं. ऐसे में वह ग्रामीणों इलाकों में आकार ग्रामीणों को मारे गए नक्सलियों को याद कर शहीदी दिवस मनाने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में नक्सली जंगली इलाकों को अपना निशाना बना रहे हैं. जहां आकर शहीदी स्मारक बना रहे हैं, लेकिन पुलिस जवान नक्सलियों के मनसूबे को नाकाम करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details