दंतेवाड़ा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी के तहत बारसूर पुलिस, डीआरजी एवं एसआईबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है.
दंतेवाड़ा : एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार - जनमिलिशिया कमांडर रैनू उर्फ सुनील
सुरक्षा बल ने मुखबिर की सूचना पर बारसूर इलाके के ठोठापारा के जंगल से जनमिलिशिया कमांडर रैनू उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया है.
![दंतेवाड़ा : एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3018930-thumbnail-3x2-dan.jpg)
इनामी जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
इनामी जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गई है वे हर दिन नई घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षा बल नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इसी कड़ी में सुरक्षा बल ने मुखबिर की सूचना पर बारसूर इलाके के ठोठापारा के जंगल से जनमिलिशिया कमांडर रैनू उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में आए जनमिलिशिया कमांडर पर 1 लाख का इनाम भी था. साथ ही नक्सली पर लूटपाट, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं.