छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस और व्यापारियों की बैठक - Police and businessman meeting in Dantewada

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए थाना प्रभारी सौरव कुमार ने व्यापारियों के साथ अहम बैठक की. जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई.

Police and businessman meeting
पुलिस और व्यापारी की बैठक

By

Published : Apr 4, 2021, 6:45 AM IST

दंतेवाड़ाःकोरोना संक्रमण को देखते हुए थाना प्रभारी सौरव कुमार ने व्यापारी नगर जनप्रतिनिधि नगर पालिका की अहम बैठक बुलाई. जहां नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

पुलिस और व्यापारी की बैठक

जनप्रतिनिधि नगर पालिका की बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि पार्षद ने अपनी-अपनी राय रखी. जिसमें सर्वसम्मति से व्यापारियों ने हफ्ते में एक दिन रविवार को अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का फैसला लिया.

राज्य में आने वाले लोगों की होगी जांच

व्यापारियों ने चर्चा के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की नियमित कोरोना जांच कराने के बात रखी. अनावश्यक नगर में घूमने वालों को अर्थदंड देने की भी बात कही गई. जिससे सहमत होकर नगरपालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका की ओर से कोराना नियमों का पालन नहीं करने वालों के ऊपर चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने फैसला लिया है कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ हम उन्हें एक मास्क भी देंगे.

टीका लगने के बाद बढ़ जाती है कोरोना से लड़ने की क्षमता

कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

थाना प्रभारी सौरव कुमार ने व्यापारी की इस पहल को अच्छी पहल बताते हुए कहा कि वे भी आम जनता से अपील करते हैं. 45 वर्ष के ऊपर आयु वाले व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगावाएं. धारा 144 का भी पालन करें, अनावश्यक अपने घरों से ना निकले और निकलते वक्त माक्स जरूर लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details