दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के सभी वार्डों में दंतेवाड़ा थाना पुलिस(Dantewada Police Station) द्वारा लगातार तस्दीक कर प्रत्येक घर से किरायेदारों और मुसाफिरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पार्षदों के सहयोग से थाना दंतेवाड़ा क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों और मुसाफिरों की जानकारी तैयार किया गया. दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र में कुल 423 परिवार किरायेदार हैं, जिसमें छग के 338 परिवार और बाहरी राज्य के 85 परिवार निवासरत हैं. discussion on crime control
दंतेवाड़ा में पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक, अपराध नियंत्रण पर चर्चा - Dantewada latest news
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक (Police and public representatives meeting) की. उन्होंने दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के संबंध में चर्चा की. बैठक में मकान के किरायेदारों एवं मुसाफिरों की पुलिस टीम एवं पार्षद के माध्यम से तस्दीक कर सूची तैयार करने के संबंध में भी चर्चा (discussion on crime control) की गई.
यह भी पढ़ें:Sexual Intercourse with minor दंतेवाड़ा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पुलिसकर्मी को सुनाई 10 साल की सजा
किरायेदारों की सूची कर तैयार कर रही पुलिस:दंतेवाड़ा पुलिस थाना (Dantewada Police Station) क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान (Dantewada latest news) चला रही है. बाहरी व्यक्तियों की मुसाफिरी दर्ज कर और किरायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. दंतेवाड़ा पुलिस पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि कोई बाहरी व्यक्ति आपके घर में रूका है या कार्य कर रहा है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.