दंतेवाड़ा:जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यवसायिक नगरी गीदम से दंतेवाड़ा तक फ्लैग मार्च किया. पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण से बचाव और नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई.
पुलिस प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग और प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है. शहर में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है, साथ ही लोगों को अनावश्यक ना घूमने की समझाइश दी जा रही है. अकारण घूमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. SDM अविनाश मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने का संदेश दिया. कोरोना महामारी के दौरान खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए.
कोंडागांव के फरसगांव में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत
कोरोना संबंधित आंकड़े
दंतेवाड़ा में सोमवार को 71 नए कोरोना मरीज सामने आए. जिले में टोटल 400 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 49 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से कुल 18 मौतें हुईं हैं. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15,274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 14,376 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 266 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 58,493 टेस्ट हुए.
प्रदेश में सुधर रहा रिकवरी रेट
1 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 11.37 और रिकवरी रेट प्रदेश में 90.61 था. इसके बाद लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. 20 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 30.81 पहुंच गया और रिकवरी रेट घटकर 77.20 हो गया. एक महीने बाद अब स्थिति थोड़ी ठीक होती हुई नजर आ रही है. 30 अप्रैल को प्रति 100 लोगों में पॉजिटिव दर 25.22 रहा. रिकवरी रेट भी 82.49 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट तो लगातार बढ़ रहा है. लेकिन कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आज भी 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.