छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवि लोकेश लोकगीतों के जरिए कर रहे लॉकडाउन में घर पर रहने की अपील - कवि लोकेश दंतेवाड़ा

गीदम में रहने वाले कवि लोकेश दादा हल्बी-गोंडी भाषा में कविता और लोकगीतों के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वे लोगों को लॉकडाउन में घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. उनका गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं नगर पालिका भी जागरूकता के लिए कवि लोकेश के गीत का उपयोग कर रही है.

dantewada viral video
कवि लोकेश

By

Published : Apr 27, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 9:53 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में अनावश्यक किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं है. इस बीच गीदम में रहने वाले कवि लोकेश दादा हल्बी-गोंडी भाषा में कविता और लोकगीतों के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वे अपने लोकगीतों से आह्वान कर रहे हैं कि कोरोना काल में कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहें. अनावश्यक घर से बाहर ना निकले.

कवि लोकेश लोकगीतों के जरिए कर रहे लॉकडाउन में घर पर रहने की अपील

68 साल के प्रफुल्ल यादव ने बिना वेंटिलेटर के कोरोना को हराया

नगर पालिका जागरूकता के लिए कर रही गीत का उपयोग

कवि लोकेश दादा का गीत सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग गोंडी-हल्बी भाषा में इसे सुन भी रहे हैं. कवि लोकेश के गीत का उपयोग नगर पालिका भी जन जागरुकता के लिए कर रहा है. लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गोंडी-हल्बी भाषा में संदेशों को समझ सके. गांव के लोग भी अपनी भाषा में इस गाने को सुन रहे हैं और समझ भी रहे हैं. लोग गाना सुनकर बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. जो एक उपलब्धि है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details