दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुबह एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे लगभग 11 लोगों को गंभीर चोट आई हैं. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को गीदम अस्पताल और दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Pickup collided with bus in Dantewada )
दंतेवाड़ा में ड्राइवर के पलक झपकने से हादसा, 11 को गंभीर चोट, 3 की हालत गंभीर - road accident in Dantewad
Road Accident in Dantewad: दंतेवाड़ में एक पिकअप सामने जा रही बस से टकरा गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
धमतरी में सड़क हादसे ने ली दो की जान, तीसरा गंभीर
दंतेवाड़ा में पिकअप बस से टकराई: दंतेवाड़ा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 63 में गीदम जावंगा आडोटोरियम (Geedam Jawanga Auditorium) के सामने तड़के सड़क हादसा हो गया. लोगों से भरी पिकअप एक बस से जा भिड़ी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण गाड़ी भारत ट्रेवल्स की बस के पीछे जा घुसी. जिससे पिकअप में सवाल लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पिकअप के अंदर 2 बच्चे समेत 3 लोग फंस गए थे. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकालने की कोशिश की गई. इस बीच जानकारी मिलने के बाद गीदम टीआई दयकिशोर बरुआ अपनी टीम के साथ पहुंचे. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.