दंतेवाड़ाः CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित सैनिकों का बुधवार को तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. हादसे के बाद देश भर में शोक का माहौल है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बारसूर शहर में स्थित शहीद चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भी CDS रावत सहित सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की (Tributes paid soldiers including CDS Bipin Rawat) गई. बारसूर शहीद चौक में शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers at Barsoor Shaheed Chowk) और पदाधिकारियों द्वारा तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान थाना बारसूर के पुलिस जवानों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की (Tributes paid soldiers including CDS Bipin Rawat at Shaheed Chowk Dantewada) . बारसूर शहर नगर आम जनता सहित नागरिकों श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया.
रायगढ़ में सेना के सीडीएस बिपिन रावत और सैनिकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि