छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मालगाड़ी के जरिए नगर में दाखिल हो रहे लोग, कलेक्टर ने रेलवे को लिखा पत्र - रायपुर न्यूज

देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन है. लेकिन कुछ लोग मालगाड़ी में छुपकर आना-जान कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने मामले को लेकर रेलवे को चिट्ठी भी लिखी है.

People entering in Dantewada through trains
मालगाड़ी के जरिए नगर में दाखिल हो रहे लोग

By

Published : Apr 15, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:58 PM IST

रायपुर/ दंतेवाड़ा :कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को घर से ना निकलने की समझाइश लगातार दी जा रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग अपने परिजनों को अपने पास घर बुलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उनके परिजन कहीं मालगाड़ी के डिब्बों में आ रहे हैं, तो कहीं जंगलों के रास्ते से पैदल आ रहे हैं.

मालगाड़ी के जरिए नगर में दाखिल हो रहे लोग

स्वास्थ्य विभाग को लगातार कुछ लोगों के आने की सूचना मिल रही है. इन सूचना के आधार पर हर दिन 30 से 40 लोग किरंदुल क्षेत्र में आ रहे हैं. साथ ही कुछ लोग मालगाड़ी के डिब्बों में छुपकर और अपने संसाधनों से आकर स्वास्थ विभाग को बिना कुछ सूचना दिए यहां आकर रह रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग संक्रमण बढ़ने की आशंका जता रहा है. रेलवे के माध्यम से लोगों के आवागमन को देखते हुए, जिला प्रशासन ने रेलवे को सजग किया है. साथ ही रेलवे को पत्र लिखकर कहा है कि यदि ट्रेन के जरिए कोई नगर में आता है और उससे संक्रमण फैलता है तो उसकी जिम्मेदारी रेलवे की होगी.

सजग हुआ रेल प्रबंधन

जिला प्रशासन की चट्ठी के बाद रेलवे प्रशासन मालगाड़ी के डिब्बों को चेक कर रही है और इस महामारी के संक्रमण को रोकने में सजग हुई है. लेकिन इस आदेश से पहले बहुत से लोग छुप-छुपाकर नगर में पहुंच चुके हैं.

जंगलो में जांच कर रहे स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्य कर्मचारी पैदल आए हुए गांव के लोगों का कोरोना संक्रमण का परीक्षण कर रहे हैं. जिससे उनके स्वस्थ होने का प्रमाण मिल सकें. वे जंगलों में जाकर उनका इलाज कर रहे हैं. जब जिले में धारा 144 लागू हो गई है इसके बाद भी लोग जंगलों से छुप छुपाकर शहर में दाखिल हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details