छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर लगा भारी जुर्माना - Penalty for not following the Corona Guideline

दंतेवाड़ा के पंडेवार में जिला प्रशासन ने एक शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

Penalty for not following the Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर लगा जुर्माना

By

Published : May 21, 2021, 10:15 AM IST

दंतेवाड़ा:प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शादी और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है, लेकिन दंतेवाड़ा में कई लोग इसे लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. पंडेवार क्षेत्र में भी शादी समारोह के दौरान अधिक संख्या में लोग शामिल हुए. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

जिले में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में लोग निर्धारित से अधिक संख्या में शामिल हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम शादी समारोहों का औचक निरीक्षण कर रही है. पंडेवार में भी हो रही शादी में प्रशासन की टीम पहुंची और यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता देख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और भीड़ इकट्ठा ना करने की समझाइश भी दी.

मोहन मरकाम के रिश्तेदार की शादी में भीड़ उमड़ने पर जिला प्रशासन ने दी सफाई

लगातार मुनादी कराने के बावजूद गाइडलाइन का उल्लघंन

जिला प्रशासन लगातार जिले के चारों ब्लॉक में लाउडस्पीकर और सरपंच-सचिव के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. मुनादी भी कराई जा रही है. शादी समारोह में 10 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर रोक लगाई गई है. इधर कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं और गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शादी समारोह करा रहे हैं.

गौरेला में तेंदूपत्ता तोड़ने गई कोरोना पॉजिटिव महिला समेत एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

कोंडागांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के रिश्तेदारों के घर भी गाइडलाइन का हुआ था उल्लघंन

कोंडागांव मेंपीसीसी चीफ मोहन मरकाम के रिश्तेदार की शादी में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इसे लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में जमकर हंगामा हुआ था. आलोचना के दो दिन बाद 11 मई को जिला प्रशासन ने मामले में सफाई दी. प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि शादी में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई थी. भोज होता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण खुद शामिल हो गए थे. तहसीलदार ने मौके पर जाकर समझाइश भी दी थी. इसके साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था. समारोह में शामिल होने वाले 41 लोगों की कोरोना जांच भी की गई थी, जिसमें सभी निगेटिव निकले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details