कोंडागांव : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहन मरकाम पीसीसी प्रमुख ने नवरात्रि के पावन अवसर पर कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक लगभग 160 किलोमीटर पदयात्रा प्रारंभ की. देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना को लेकर पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम सोमवार सुबह 6:00 बजे स्थानीय ग्राम देवी मां शीतला मंदिर में माता के दर्शन और पूजन के बाद अपनी पदयात्रा प्रारंभ की. पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम बीते कई वर्षों से कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक लगभग 170 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने अपनी चार दिवसीय पदयात्रा कोंडागांव के ग्राम देवी माता शीतला मंदिर से आरंभ की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए.
Padyatra of PCC Chief Mohan Markam: कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक 160 किमी चलेंगे पैदल - Kondagaon to Dantewada on navratri 2022
navratri 2022 : कोंडागांव के ग्राम देवी मां शीतला के दर्शन कर पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने नवरात्रि पर्व पर पदयात्रा शुरु की है. मोहन मरकाम दंतेवाड़ा तक की 160 किमी यात्रा पैदल पूरी करेंगे.
उनकी यह पदयात्रा दिनांक 26 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक रहेगी. इस दौरान आज वे पदयात्रा के प्रथम दिवस में 51 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और बस्तर में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं दूसरे दिन 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ग्राम मावली भाटा जिला बस्तर में रात्रि विश्राम करेंगे. पदयात्रा के तीसरे दिन 45 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद मोहन मरकाम ग्राम गीदम जिला दंतेवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद चौथे दिन 15 किलोमीटर पदयात्रा कर वे सुबह 6:00 बजे दंतेवाड़ा पहुंचकर दंतेश्वरी माई का दर्शन एवं पूजन करेंगे. जहां से वे पूजा अर्चना के बाद कार से कोंडागांव के लिए रवाना होंगे.