छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 4 साल नहीं हुआ रासायनिक खाद का इस्तेमाल, किसान ऐसे उगा रहे मिट्टी से 'सोना' - Organic fertilizer

दंतेवाड़ा में स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से गौठानों में गाय के गोबर और मूत्र से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है.

तैयार किया जा रहा है जैविक खाद

By

Published : Oct 29, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:46 PM IST

दंतेवाड़ा: प्रदेश के 27 जिलों में एक मात्र दंतेवाड़ा जिला जैविक जिला है, जहां किसान रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वहीं जिले में रासायनिक खाद पूरी तरह से बैन है, पिछले चार सालों से यहां यूरिया और डी ए पी नहीं मिल रही है.

दंतेवाड़ा के किसानों को थोड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए पशु विभाग पूरे जिले के किसानों को जैविक खाद देने की तैयारी कर रहा है. जिले के गौठानों में गाय के गोबर और मूत्र से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है.

तैयार किया जा रहा है जैविक खाद

इस जैविक खाद को स्व सहायता समूह की महिलाएं बनाएगी. इसके लिए इनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है, वहीं पशुधन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि 'हमारे पास पर्याप्त मात्रा में गोबर होगा, क्योंकि दंतेवाड़ा जैविक जिला है , प्रशासन खाद बनाने की दिशा में जा रही है, जिससे किसानों को कम दामों में बेहतर जैविक खाद प्रदान हो जाएगा.

दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र से हुई शुरुआत
अभी फिलहाल छोटे स्तर पर इसकी शुरूआत की जा रही है, दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र के सहायक प्रबंधक अखिलेश सिंह ने बताया कि 'गाय के गोबर और गौ मूत्र से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है, इसमें छांछ का भी इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही कुछ कल्चर डाले जाते है, करीब एक माह तक इसको ढक कर रखा जाता है

पढ़े:.भाई दूज: भाई को श्राप देकर जीभ में कांटे चुभाने का है यहां रिवाज

इसके बाद पैकिंग होती है. एक एकड़ में 2 बैग 50 kg के पर्याप्त है. जमीन का उपचार भी हो जाता है, फसल भी अच्छी होती है, इस खाद का घोल बना कर छिड़काव भी किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details