दंतेवाड़ाः पुलिस ने ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने वाले एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर किरंदुल के एक व्यक्ति से 4 लाख 58 हजार रुपए की ठगी की थी. मामला वर्ष 2020 का है. किरंदुल थाना में हुई एफआईआर (FIR) के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी रही. जिसे 4 नवंबर को गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा लाया गया.
पुलिस ने बताया कि सुखदेव कोर्राम (62 वर्ष) ने शहर में गैस एजेंसी का काम लेने के लिए गूगल में सर्च कर उसका प्रोसेज देखा था. जब वेबसाइट पर क्लिक किया तो एक फॉर्म आया. जिसे भर कर उसने सबमिट किया था. कुछ देर बाद एक अंजान नंबर से सुखदेव के पास फोन आया. कॉलर ने खुद को गैस कंपनी का कर्मचारी बता कर सुखदेव से कहा कि आप ने ऑनलाइन फॉर्म सबमिट (online form submit) किया है.
दंतेवाड़ा में जमीन के टुकड़े के लिए हत्या, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
प्रोसेज अधूरा बता कर बनाता रहा ठगी का शिकार
आपका फॉर्म मिल चुका है. बस कुछ राशि जमा करनी होगी. जिसके बाद सुखदेव ने कुछ राशि जमा कर दी. कुछ दिनों के बाद उसी नंबर से कॉल आया और प्रोसेज अधूरा बता कर फिर से राशि डालने को कहा. यह सिलसिला लगभग 1 महीने तक चलता गया. तब तक सुखदेव से 4 लाख 58 हजार रुपए ट्रांसफर कराए जा चुके थे. उसके बाद जब उन्होंने एजेंसी मिलने के संबंध में फोन किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ (mobile switch off) बताने लगा.
जिसके बाद उन्हें खुद के साथ धोखाधड़ी की आशंका हुई. इसकी शिकायत उन्होंने फौरन किरंदुल थाना में की. जुर्म दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस को पता चला कि आरोपी उत्तराखंड के ऋषिकेश का रहने वाला है. जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस टीम (Dantewada Police Team) को ऋषिकेश रवाना किया गया. वहां तलाश के दौरान आरोपी संजय चौधरी (45 वर्ष) को उसके घर शिवाजी नगर गली नंबर 26 से गिरफ्तार (Arrested) कर दंतेवाड़ा लाया गया.