दंतेवाड़ा: बस्तर की आराध्य देवी आदिशक्ति मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा और जिला महिला कांग्रेस की टीम ने 1008 दीप प्रज्वलित कर नए साल का स्वागत किया. इस मौके पर तुलिका कर्मा ने बताया कि मां दंतेश्वरी के दरबार में आज हम महिलाएं इकट्ठा होकर दीप प्रज्वलित कर एकता और भाईचारे का संदेश दे रहीं हैं.
तुलिका कर्मा ने बताया कि दीये से सभी महिलाओं ने छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया है. साथ ही उस नक्शे के अंदर दीप से ही कोरोना मुक्त, मलेरिया मुक्त, नक्सल मुक्त बस्तर, शहीदों को नमन, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार सहित अन्य नारों को भी सजाया है. तुलिका ने बताया कि नए साल में हम सभी आदिशक्ति मां दंतेश्वरी से यह कामना करते हैं कि हमारे छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता हमेशा खुशहाल रहे. नया साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि लेकर आए.
पढ़ें:नए साल पर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालु