दंतेवाड़ा:नक्सलियों ने तीन दिन पहले मालेवाही और बोदली कैंप के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था, इसकी चपेट में आने से सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है.
दंतेवाड़ा: IED के चपेट में आने से 1 जवान शहीद, 3 दिन पहले हुआ था हादसा - IED blast in dentewada
डीआरजी और सुरक्षाबल की संयुक्त टीम सर्टिंग पर निकली हुई थी. सर्चिंग के दौरान जवानों ने जंगल में छुपाकर रखे गए 6 प्रेशर कुकर IED बम, 3 तीर बम, 1 पाइप बम, 1 देसी बम और 2 पेट्रोल बम बरामद किया है.
6 प्रेशर कुकर IED बम बरामद
इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम
तीन दिन पहले एक जवान नक्सलियों के नापाक हरकत का शिकार हो गया था, जो आज जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के लगाए IED के चपेट में आ गया था, जो इलाज के वक्त दम तोड़ दिया.
Last Updated : Mar 16, 2020, 11:41 PM IST