छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान की सफलता, दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण - लोन वर्राटू अभियान की सफलता

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) सफल होता नजर आ रहा है. आए दिन इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है.

one-naxalites-surrender-in-dantewada
दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jun 20, 2021, 10:51 PM IST

दंतेवाड़ा:सुरक्षाबल लगातार इलाके में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रहे हैं. नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहा 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) के तहत आत्मसमर्पण किया है. उसने नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा (naxal ideology) से तंग आकर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया.

नक्सल उन्मूलन अभियान कारगर

दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिलों के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए मुख्यधारा से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है. थानों और कैंपों के ग्राम पंचायतों में सक्रिय क्षेत्र के नक्सलियों के नाम चस्पा किए गए हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव भी नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्रा टू चला जा रहे हैं जिसका प्रभाव भी दिख रहा है. रविवार को नक्सली जन मिलिशिया सदस्य राजा उर्फ बेट्टी ने आत्मसमर्पण किया है.

15 दिनों में 3 बड़े नक्सलियों की बीमारी से मौत, पुलिस का दावा 5 डिविजनल कमेटी मेंबर की हालत गंभीर

पुलिस कर रही आत्मसमर्पण की अपील

नक्सली संगठन में कोरोना संक्रमण और फूड प्वॉइजनिंग के कारण तीन बड़े नक्सली लीडरों (डिविजनल कमेटी मेंबर) की मौत हुई है. पुलिस का दावा है कि 5 DVCM मेंबर (divisional committee member) अब भी बीमार हैं. एसपी अभिषेक पल्लव (Dantewada SP Abhishek Pallav) ने कहा कि लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली समर्पण करें. ताकि उनका इलाज कराया जा सके. (police appeal to Naxalites)

तीन बड़े नक्सल नेताओं की मौत

  • 27 मई को तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई थी. (Death of Korsa Ayatu) पुलिस का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हुई है.
  • 5 जून को हैदराबाद में नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ (Chief of communication team of Naxalites) गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय (Gaddam Madhukar alias Sobrai) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
  • 13 जून को नक्सली नेता कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा की मौत हो (death of Naxalite Mohan Rao) गई है. सूत्रों के अनुसार नक्सली मोहन राव कोरोना से संक्रमित था. वहीं नक्सलियों ने मोहन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details