छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी नक्सली हांदा मंडावी गिरफ्तार - reward naxalite arrested

डीआरजी जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली हांदा मंडावी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इनामी नक्सली के ऊपर हत्या, लूटपाट जैसे आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.

reward naxalite arrested
नक्सली हांदा मंडावी गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 4:17 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सली सप्ताह (Naxalite Week) के पहले दिन डीआरजी जवानों (DRG Jawan) को बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी जवानों द्वारा घेराबंदी के बाद पांच लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार (Naxalites arrested) किया गया है. दंतेवाड़ा में नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत मुखबिर की सूचना पर डीआरजी जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की पुष्टि

एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने बताया कि नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है. मुखबिर की सूचना पर डीआरजी की जवानों की सर्चिंग टीम, थाना कुआकोंडा (Kuakonda Police Station) क्षेत्र के जियकोड़ता के जंगल के लिए रवाना की गई थी. जब पुलिस वहां पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा. व्यक्ति के भागने पर पुलिस को शक हुआ और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. उसके बाद नक्सली को कुआकोंडा थाना लाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपना नाम हांदा कर्रा मंडावी बताया और खुद तो कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य और एरिया मिलिशिया कमांडर (area militia commander) बताया.

पुलिस के मुताबिक इनामी नक्सली के ऊपर हत्या, लूटपाट जैसे आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने इस पर 10 हजार का इनाम रखा था. नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

नक्सलियों के शहीदी स्मारक ध्वस्त

शहीदी सप्ताह के पहले दिन डीआरजी की टीम को सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा बनाए गए शहीदी स्मारक को ध्वस्त किया गया. दंतेवाड़ा में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने बैनर, पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया था. इसके पहले दिन सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र रैवाली ग्राम में नक्सलियों द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक को ध्वस्त किया है.

यह स्मारक 5 लाख की इनामी महिला नक्सली पाले और 10 लाख की इनामी नक्सली बीज्जे की याद में बनाया गया था. दोनों नक्सली महिला थी और यह दोनों ग्राम चिरमुलपारा और रेवाली की रहने वाली थी. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली आज से अपना शहीद सप्ताह मनाने जा रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने चारों ब्लॉकों में अपना सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. जिसका परिणाम है कि आज शहीदी सप्ताह के पहले दिन हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details