दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र तहत एक लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दंंतेवाड़ा नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल और डीआरजी जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान पुलिस टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे डीआरजी जवानों ने घेराबंदी करके पकड़ा और उससे पूछताछ की. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम पाण्डु मुचाकी बताते हुए कहा कि, वह गुडसे के ग्राम करकापारा का रहने वाला है.
नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की पुष्टि
उक्त आरोपी के नाम से कटेकल्यण थाना में कई मामले दर्ज हैं. जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. जिसके बाद नक्सली को गिरफ्तार कर कटेकल्याण थाना लाया गया. पुलिस पूछताछ के बाद नक्सली को न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी पाणडुराम मुचाकी के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पाण्डुराम मुचाकी के ऊपर कटेकल्यण पुलिस स्टेशन में कई मामले पहले से दर्ज हैं.