दंतेवाड़ाःदंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) से प्रेरित होकर ग्राम महाराकरका निवासी सक्रिय एक नक्सली ((active axalite)) ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण (surrender) किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नक्सल से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं.
जिले में चलाए जा रहे हैं पुनर्वास लोन वर्राटु अभियान का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. नक्सलियों की खोखली विचार धारा (hollow thought) को छोड़ कर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसके कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गया है.
हाल के एक साल के भीतर नक्सलियों द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया गया. जिसको बड़ी संख्या में नक्सलियों के नक्सल से मुंह मोड़ने के रूप में देखा जा रहा है. एसपी (SP) डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर कुआकोंडा थाना क्षेत्र के वेट्टी मरकाम उर्फ सुक्कू ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण किया.