दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. फिलहाल जवान नक्सली के शव को दंतेवाड़ा लाने की तैयारी कर रहे हैं.
डीआरजी और दंतेश्वरी महिला कमांडो ने मार गिराया एक नक्सली - सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. सुरक्षाबल नक्सली के शव को दंतेवाड़ा लाने की तैयारी कर रहे हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, किरंदुल थाना क्षेत्र और बीजापुर जिले के शरहदी क्षेत्र में बड़े नक्सली लीडर चैतू, देवा और विनोद ग्रामीणों की बैठक लेने वाला है, इसके बाद दंतेवाड़ा DRG और दंतेश्वरी महिला कमांडो के जवान गमपुर के जंगलों में गश्त पर निकले था, जहां गुरुवार की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर हमला करना शुरू कर दिया. वहीं जवानों ने भी मुंहतोड़ जबाब देते हुए नक्सलियों पर हमला करना शुरू किया. लगभग 1 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, इसके बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले.
मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा SP ने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ों की आड़ लेकर कई बार गोलीवारी करते रहे हैं, लेकिन मुस्तैद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को खदेड़ने में सफलता हासिल की है. एसपी ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित किरंदुल थाने तक पहुंच चुके हैं और शव को दंतेवाड़ा लाने की तैयारी कर रहे हैं.