दंतेवाड़ा: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एक लाख का इनामी नक्सली ताती लखमा ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ताती ने सीआरपीएफ के DIG डी एन लाल और दंतेवाड़ा के SP के सामने आत्मसमर्पण किया है. ताती लखमा बस्तर में हुए कई नक्सल घटनाओं में शामिल था. सरकार ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.
टीवी चैनल के कैमरामैन की हत्या करने वाले एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर - ताती लखमा ने किया सरेंडर
1 लाख के इनामी नक्सली ताती लखमा ने समर्पण किया है. ताती कमांडर रेंज का नक्सली था. साथ ही दूरदर्शन चैनल के कैमरामैन की हत्या के वारदात में शामिल था.
इनामी नक्सली ताती लखमा का समर्पण
कमांडर था ताती
बता दें कि ताती लखमा दूरदर्शन चैनल के कैमरामैन और 3 जवानों की हत्या में शामिल था. इसके अलावा हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग,आगजनी जैसे कई मामलों में शामिल था. इसके साथ ही मलंगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर की पोस्ट पर था. लखमा 2008 से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. नक्सल नीतियों से तंग आकर उसने आत्मसमर्पण किया है.
Last Updated : Apr 23, 2020, 5:50 PM IST