दंतेवाड़ा:जिले के सप्ताहिक बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. लड़ाई में चाकूबाजी भी की गई. बाजार के पास से घटना के बाद आरोपी भाग निकला, जबकि घायल वहीं जमीन पर पड़ा तड़प रहा था. स्थानीय युवाओं ने गाड़ी का इंतजाम कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
चाकू मारकर फरार हो गया आरोपी:मामला दोपहर 1.30 बजे का बताया जा रहा है. दो लोगों के बीच में आपसी रंजिश में चाकूबाजी हुई. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया. वहीं चाकूबाजी में घायल युवक खून से लथपथ जमीन पर तड़पने लगा. घायल को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई. साप्ताहिक बाजार में लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं लोगों से जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.